Thursday , December 12 2024
Breaking News

श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे सुखबीर बादल को लगी चोट, व्हील-चेयर पर बैठे नजर आए, पैर में लगा प्लास्टर, पढ़ें

अमृतसर, (PNL) : श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा तनखैया घोषित अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को आवेदन लिखकर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। सुखबीर बादल आज खुद अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे और एक लिखित आवेदन सौंपकर उप चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी। गोल्डन टेंपल पहुंचने पर सुखबीर बादल के पैर में चोट भी लग गई।

जिस समय श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव के पास अनुरोध पत्र देने पहुंचे उस समय सुखबीर बादल का पैर वहां पड़े टेबल पर लग गया। जिससे उनके दाहिने पैर का अंगूठा टूट गया। उसके बाद सुखबीर बादल श्री गुरु रामदास चैरिटेबल अस्पताल वल्ला में प्लास्टर लगाने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।

सुखबीर ने कहा कि मुझे श्री अकाल तख्त साहिब ने तनखैया घोषित किया था, मैं अगले ही दिन यहां पहुंच गया। मैंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से जो भी आदेश आएगा, एक सिख होने के नाते मैं उसे स्वीकार करूंगा। मैं गुहार लगाने आया हूं। आज ढाई माह से अधिक हो गए तनखैया का आदेश दिए, अभी तक कुछ पता नहीं। मैं सिंह साहब के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही जो भी आदेश होगा, हम हर आदेश का पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ जिम्मेदारियां व्यक्तिगत भी हैं, जिसके चलते वह अपील करते हैं कि इस मामले में संप्रदाय की रीति-रिवाज के मुताबिक जल्द से जल्द आदेश दिए जाएं। मैंने हर आदेश का पालन किया है। सिंह साहिबान, अब मेरा अनुरोध स्वीकार करने का समय आ गया है, मेरे मामले पर जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : बादशाह नहीं भावुक उप्पल को गोली मारना चाहता था मनु कपूर, उसी की वजह से शुरू हुआ था सारा विवाद, पढ़ें कत्लकांड की Inside Story

संदीप साही जालंधर, (PNL) : खिंगरा गेट के बादशाह कत्लकांड के मुख्यारोपी मनु कपूर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!