पंजाब में अब रोजाना सुबह 9 बजे से शुरू होगी तहसीलों में रजिस्ट्रियां, डिप्टी कमिश्नरों को सरकार से जारी हुए सख्त आदेश, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 20, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के तहसीलों में परेशान हो रहे लोगों को लेकर मान सरकार ने राज्य के डिप्टी कमिश्नरों को सख्त आदेश जारी किए हैं। पंजाब सरकार के अडीशनल चीफ सैक्रेटरी अनुराग वर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि कई सब-रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार/तहसीलदार/नायब तहसीलदार समय पर प्रमाणपत्रों की तस्दीक शुरू नहीं करते, जिस कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अधिकारी समय पर जमीन की रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं करते। डीसी को आदेश दिए गए हैं, जिस भी सब-रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार/तहसीलदार/नायब तहसीलदार की प्रमाणपत्रों की तस्दीक करने की ड्यूटी है, वह उस दिन सुबह 9.00 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित होने चाहिए।
इसके अलावा उनकी कहीं और ड्यूटी न लगाई जाए। सभी डीसी से ये भी कहा गया है कि तहसीलों में फोन करके सुबह 9 बजे सब-रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार/तहसीलदार/नायब तहसीलदार की हाजिरी चैक की जाए।