Wednesday , October 8 2025
Breaking News

फिर खड़ा होगा पंजाब!’मिशन चढ़दीकला’ के जरिए पंजाब सरकार ने दुनिया को दिया संदेश

गुरुओं की धरती पंजाब, जो हमेशा ‘चढ़दीकला’ की भावना से भरी रहती है, बाढ़ से हुए नुकसान के बाद भी डटी हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में ‘मिशन चढ़दीकला’ की शुरुआत हो चुकी है, जिसका लक्ष्य पंजाब को सिर्फ संकट से बाहर निकालना नहीं, बल्कि उसे फिर से खुशहाली और तरक्की के शिखर पर ले जाना है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि ‘मिशन चढ़दीकला’ की शुरुआत राहत और पुनर्वास से आगे बढ़कर, पंजाब के भविष्य को संवारने के लिए की गई है। उन्होंने कहा, “हमारे किसानों को फिर से खेती करनी है, बच्चों को दोबारा स्कूल जाना है और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अपने घर फिर से बसाने हैं।” यह मिशन पंजाबियों की आपसी एकता और भाईचारे की भावना पर आधारित है। देश-विदेश में बसे पंजाबी इस मुहिम का हिस्सा बनकर खुले दिल से सहयोग दे रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि मुश्किल समय में भी पंजाब के लोग एक साथ खड़े हैं।

‘मिशन चढ़दीकला’ लोगों के सहयोग पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी हमेशा एक साथ खड़े रहते हैं। बाढ़ जैसी मुसीबत का सामना भी उन्होंने मिलकर किया। देश-विदेश में बसे पंजाबी इस मुहिम से जुड़कर मदद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने 2 करोड़ रुपये देकर इस अच्छे काम में अपना साथ दिया। जैसा कि मुख्यमंत्री ने कहा, “आपके 10 रुपये भी 10 करोड़ के बराबर हैं।” यह मदद सिर्फ पैसों की नहीं, बल्कि पंजाब के लोगों के प्यार और एकजुटता की निशानी है।

पंजाब सरकार ने इस मिशन के लिए पूरी तैयारी की है। मुख्यमंत्री के ऑफिस में एक खास वार रूम बनाया गया है, जो ‘मिशन चढ़दीकला’ के हर काम पर सीधी नजर रखेगा। खुद मुख्यमंत्री रोज इसकी निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों और जानवरों की सेहत का खास ध्यान रखा जा रहा है। जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें भी सरकार मुआवजा देगी। ये सभी कदम दिखाते हैं कि सरकार सिर्फ बातें नहीं, बल्कि काम कर रही है।

मिशन चढ़दीकला’ सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक सामूहिक प्रयास है। यह पंजाब की उस भावना को दर्शाता है कि हम मिलकर हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। यह मिशन पंजाबियों को एक साथ मिलकर अपने राज्य को फिर से बनाने का मौका दे रहा है। यह एक ऐसा कदम है जो बताता है कि पंजाब हार नहीं मानता, बल्कि हमेशा ‘चढ़दीकला’ में रहता है। इस मिशन से जुड़ी अधिक जानकारी www.rangla.punjab.gov.in पर उपलब्ध है, जहां लोग इस नेक काम में अपना योगदान दे सकते हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

नितिन कोहली, वनीत धीर और महेंद्र भगत की पहल से जालंधर में धार्मिक विवाद सुलझा

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, मेयर वनीत धीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!