जालंधर, (PNL) : शहर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने रविवार को ‘सहयोग’ प्रोजेक्ट लांच किया है। ये प्रोजेक्ट पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप के संबंध में है। एमजीएन स्कूल में सीपी ने इस प्रोग्राम की शुरूआत की, जिसमें शहर की कई सोसायटीज के नुमाइंदे पहुंचे। सीपी ने उनके साथ वन-टू-वन बात की और उनसे सुझाव मांगे।
मीडिया से बातचीत दौरान सीपी ने बताया कि लोगों को अब तक ये नहीं पता चल सका कि कंट्रोल रूम का नंबर 100 बंद हो चुका है। अब शिकायत 112 पर करनी होती है। इसी तरह लोगों को ये नहीं पता कि उनके एसीपी और एडीसीपी कौन है और वह कहां बैठते है।
‘सहयोग’ प्रोजेक्ट के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा कि इमरजेंसी पर किसे फोन करना है और क्या रिस्पांस रहेगा। सीपी ने प्रतिनिधियों को कहा कि वह सीधा एसएचओ और एसीपी को फोन करें। अगर वह कोई एक्शन नहीं लेते तो उन्हें फोन करें। वह लगातार कई दिन सोसायटी से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। इस मौके पर एडीसीपी तेजबीर सिंह हुंदल और एसीपी निर्मल सिंह मौजूद थे।