जालंधर : RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज, होटल इंदरप्रस्थ के मालिक की शिकायत पर एक्शन, पढ़ें क्या बोले रवि
Punjab News Live -PNL
August 17, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर के RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है। निजात्म नगर के रहने वाले रवि छाबड़ा को आईपीसी की धारा 384 और 506 के तहत नामजद किया गया है। रवि पर ये केस होटल इंदरप्रस्थ के डायरेक्टर विजय चतरथ के बयानों पर दर्ज किया गया है। केस में रवि छाबड़ा को जमानत मिल गई है। हालांकि रवि ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते ये केस किया गया है।
पुलिस को दिए बयान में विजय चतरथ ने बताया कि झंडिया वाला पीर चौक के पास उनका इंदरप्रस्थ के नाम पर होटल है। आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा लंबे समय से उनके होटल के खिलाफ शिकायतें डाल रहा था। इसके एवज में वह उनसे पैसों की मांग कर रहा है। कुछ न्यूज पोर्टल वाले भी उसके इशारे पर गलत खबरें लगाते हैं, ताकि वह मिलकर पैसे कमा सकें। हाल ही में उसने उनसे दो लाख रुपए मांगे और ना देने पर धमकियां दी। उन्होंने सारा मामला पुलिस कमिश्नर के ध्यान में लाया, जिसके बाद रवि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
चुनावी दिनों में राजनीति के तहत मुझ पर किया गया केस : रवि छाबड़ा
वहीं इस मामले में रवि छाबड़ा का कहना है कि होटल इंदरप्रस्थ पूरी तरह से नाजायज बना है। होटल ने बेसमेंट में पार्किंग की जगह पर स्वीमिंग पूल और होटल के साथ वाली जगह में पार्किंग की जगह चौपाटी बनाई है। इसी तरह पीछे रिहायशी मकान को गिराकर वहां होटल के कमरे बना दिए, जबकि उसका नक्शा रिहायशी का पास है। इतना ही नहीं बीयर बार को इन्होंने मंदिर के पास बना रखा है, जो कानूनन गलत है। इसी मामलों की उन्होंने शिकायत की थी। दो बार पुलिस उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है। ये पर्चा जुलाई में तब दर्ज हुआ था जब वेस्ट हलके के चुनाव चल रहे थे। उसी दौरान राजनीतिक दबाव में उन पर केस दर्ज किया गया है।