फगवाड़ा में गुरुपर्व पर जीप को फूलों से सजाने जा रहे 17 साल के युवक की हादसे में मौत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 3, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की दुखद खबर पंजाब के फगवाड़ा से आ रही है। फगवाड़ा में हुए दर्दनाक हादसे में 17 साल के युवक की मौत हो गई है। युवक अपने गांव लखपुर से फगवाड़ा गुरुपर्व के लिए जीप पर फूल सजाने आ रहा था कि जीप पेड़ से टकरा गई, जिससे युवक के गले पर कोई तेज धार वाली चीज लग गई, जिस कारण कारण उसकी गर्दन की नस कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।