मोहाली, (PNL) : पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के निमित्त आज चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में अंतिम अरदास हुई। इसमें मोहाली के फोर्टिस चौक का नाम कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया। PM मोदी ने भी भल्ला को श्रद्धांजलि देते हुए अपना शोक संदेश भेजा। पिता को याद करते हुए भल्ला की बेटी अशप्रीत ने कहा,”पापा आप मेरी स्ट्रेंथ थे”।
पंजाबी फिल्म एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, डायरेक्टर समीप कंग और पंजाब सरकार के मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर समेत कई हस्तियां जसविंदर भल्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पत्नी के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और जसविंदर भल्ला को श्रद्धांजलि दी। पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड के रिटायर मेंबर आरआर गिल ने भल्ला के साथ बिताए पल याद किए। भोग की अरदास के बाद जसविंदर भल्ला के बेटे पुखराज भल्ला के सिर पर सिंह साहिबानों ने पगड़ी सजाई।
फोर्टिस हॉस्पिटल वाले चौक का नाम भल्ला के नाम पर रखा जाएगा
पंजाब के पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मोहाली नगर निगम ने मोहाली फोर्टिस हॉस्पिटल के पास स्थित चौक का नाम जसविंदर भल्ला के नाम रखने का प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई और मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अगुआई में प्रस्ताव पास किया गया है। आने वाले दिनों में नाम रख दिया जाएगा। वहां पर चाहे तो भल्ला साहब की प्रतिमा भी लगाएंगे।
जसविंदर भल्ला की अंतिम अरदास की PHOTOS…

अरदास में जसविंदर भल्ला के बेटा पुखराज भल्ला व पारिवारिक मेंबर।

जसविंदर भल्ला की अंतिम अरदास मे पहुंचे एक्टर गिप्पी ग्रेवाल।

अंतिम अरदास के लिए पहुंचे पंजाबी फिल्म डायरेक्टर समीप कंग।
