बड़ी खबर : जालंधर के होटल Mariton में युवती के साथ बलात्कार, तीन युवकों पर आरोप, केस दर्ज, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 27, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। फगवाड़ा हाईवे स्थित होटल Mariton में एक युवती के रेप हो गया है। थाना रामामंडी पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है। इनमें अभी एक ही युवक की पहचान हुई है, जिसका नाम लाली है और वह रामामंडी की रहने वाला है। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि शनिवार को लाली उसे होटल मैरीटन में शादी का झांसा देकर लाया और रैडबुल में कोई नशीला पदार्थ देकर रेप किया। उसके बाद उसके दोस्तों ने भी बलात्कार किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। SHO मनजिंदर सिंह का कहना है कि लाली के साथियों की भूमिका की अभी जांच की जा रही है।