जालंधर में खुला नया RG Fitness जिम, समाज सेवक सरबजीत नन्नू ने किया शुभारंभ, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 22, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : अवतार नगर रोड पर RG fitness के नाम पर नया जिम खुला है। समाज सेवक एवं Ekjot कंपनी के एमडी सरबजीत सिंह सन्नू ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया। जिम मालिक गुरविंदर सिंह ने नौजवानों को फिट रहने की अपील की। इस मौके पर रविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, हिमांशु, दीपक शर्मा, निहाल सिंह, दमनप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।