Saturday , June 14 2025
Breaking News

बिग ब्रेकिंग : पंजाब सरकार के पांच मंत्रियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मंत्री हरजोत बैंस को लगी चोटें, पढ़ें पूरा मामला

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में धान की लिफ्टिंग के मुद्दे पर राज्य और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं। इसी के चलते आज आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ में जबरदस्त प्रदर्शन पर उतर आई है। आप नेता व समर्थक सेक्टर-37 स्थित बत्रा थिएटर के पास बीजेपी दफ्तर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने आगे बैरिकेड लगाए हुए हैं। साथ ही उन्हें आगे से बढ़ने रोकने के लिए वाॅटर कैनन का प्रयोग किया है। चंडीगढ़ पुलिस ने बसें मंगवाकर उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कैबिनेट मंहरभजन सिंह ईटीओ, लाल चंद कटारूचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर और मंत्री तरुणप्रीत सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, इस दौरान मंत्री हरजोत बैंस घायल हो गए हैं। उन्हें भी चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस मौके कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि हम केंद्र को चेतावनी देते है कि धान की जल्दी लिफ्टिंग जाए, वरना उन्हें प्रदर्शन तेज करना पड़ेगा। मंत्री लाल चंद भुल्लर ने कहा कि हमें किसानों के लिए अपनी जान भी देनी पड़ेगी तो पीछे नहीं हटेंगे।

आज यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर दिल्ली में प्रदर्शन करना पड़ तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि अगर किसान ही परेशान रहेगा तो हमारे मंत्री बनने का फायदा नहीं । अगर सेंटर पैसे भेजने की बात कर रहा है तो उसने अपना फर्ज निभाया है। कोई पंजाब सरकार पर अहसान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पॉलिसी में साफ है कि नई फसल आने से पहले पुरानी फसल उठाई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

चमत्कार! अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बच गया एक शख्स, बोला-जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ…

न्यूज डेस्क, (PNL) : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून,2025) को एयर इंडिया का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!