पंजाब उप-चुनाव नतीजे : चब्बेवाल और गिदड़बाहा सीट पर आप का कब्जा, डेरा बाबा नानक और बरनाला सीट फंसी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 23, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब की चार सीटों पर हुए उप-चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। चब्बेवाल और गिदड़बाहा सीट पर आप ने कब्जा कर लिया है। चब्बेवाल से आप उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल 22461 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि गिदड़बाहा से आप के डिंपी ढिल्लों 7974 वोटों से आगे हैं। वहीं कांग्रेस की अमृता वड़िंग दूसरे नंबर पर चल रही हैं।
हालांकि डेरा बाबा नानक सीट पर आप के गुरदीप सिंह रंधावा 1191 वोटों से आगे हो गए हैं जबकि कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा कड़ी टक्कर दे रही हैं। कभी एक राउंड में गुरदीप आगे हो जाते हैं तो कभी जतिंदर कौर। इसी तरह बरनाला सीट से कांग्रेस से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 3304 वोटों से आगे हैं, वहीं आप के हरिंदर सिंह धालीवाल दूसरे नंबर पर है।