पंजाब से दुखद खबर, Visa Refusal ने ली युवक की जान, गोली मारकर खुद को किया खत्म, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 8, 2025
ताजा खबर, पंजाब, बरनाला, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : विदेश जाने की चाह ने एक युवक की जान ले ली। पंजाब से ये दुखद खबर आ रही है। बरनाला के गांव सुखपुरा में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिलप्रीत सिंह (20) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने कनाडा का वीजा रिजेक्ट होने के कारण मौत को गले लगा लिया है। दिलप्रीत सिंह ने कनाडा जाने के लिए फाइल लगाई थी और उक्त युवक अपना वीजा रिजेक्ट होने से परेशान था, जिसके चलते आज युवक ने घर में रखी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक की बहन कुछ समय पहले कनाडा गई थी और दिलप्रीत ने भी कनाडा जाने के लिए फाइल लगाई थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक के पिता आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हैं और दूध बेचने का काम करते हैं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।