न्यूज डेस्क, (PNL) : दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में भी बड़ा विमान हादसा होते-होते टला है। कनाडा के हेलीफैक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान का विंग लैंडिंग के वक्त रनवे से रगड़ता दिख रहा है और इसके बाद उसमें भीषण आग की लपटें उठने लगती हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना अभी अतक नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार की रात हेलीफ़ैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ। यह भी वाणिज्यिक एयरलाइन का विमान था। जानकारी के अनुसार PAL एयरलाइंस की उड़ान 2259 जो कि एयर कनाडा के डी हैविलैंड कनाडा डैश 8-400 के साथ हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर रहा था। इसी दौरान उसका लेफ्ट-विंग रनवे पर रगड़ने लगा। इसके बाद उसमें आग लग गई। लेफ्ट विंग के लैंडिंग गियर को नुकसान होने के बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
In addition to the Plane Crash earlier today in South Korea, another Commercial Airline Incident occurred tonight at Halifax International Airport; when PAL Airlines Flight 2259, a De Havilland Canada Dash 8-400 with Air Canada, was forced to make an Emergency Landing after… pic.twitter.com/z4KJV4C3DY
— OSINTdefender (@sentdefender) December 29, 2024