किस्मत का खेल : अहमदाबाद हादसे में बच गई एक और यात्री की जान, ऐसे बची भूमि चौहान, पढ़ें उसकी जुबानी
Punjab News Live -PNL
June 12, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
अहमदाबाद, (PNL) : गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 की दुर्घटना में किसी यात्री या क्रू मेंबर के बचने की उम्मीद नहीं है। यात्रियों में एक महिला सौभाग्यशाली रही कि अहमदाबाद के व्यस्त ट्रैफिक ने उन्हें बचा लिया। ट्रैफिक में फंसने के कारण वह 10 मिनट की देरी से सरदार बल्लभभाई एयरपोर्ट पहुंची थीं। इसके बाद उन्हें अहमदाबद लंदन की फ्लाइट में बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिली। मीडिया से बातचीत में भूमि चौहान ने बताया कि फ्लाइट के टेकऑफ के लिए 1:10 बजे का समय शेड्यूल था।
भूमि चौहान ने बताया कि इस हादसे की सूचना के मिलने के बाद वह बुरी तरह से कांप गईं। पैर हिलने लगे। काफी देर तक वह सदमें रहीं। चौहान ने बताया कि सिर्फ 10 मिनट लेट होने के कारण उनकी फ्लाइट छूट गई थी। भूमि ने बताया कि जब वह दुखी होकर एयरपोर्ट से एग्जिट गेट पर पहुंची तब उन्हें पता चला कि जिस फ्लाइट को उन्होंने मिस किया है, वह क्रैश हो गया है।