Punjab में कल चमकेगी किसी एक शख्स की किस्मत, पहला इनाम 10 करोड़
Punjab News Live -PNL
January 17, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना
लुधियाना (PNL) : नववर्ष के अवसर पर अब पंजाब राज्य सरकार द्वारा डियर लोहड़ी-मकर संक्रांति बम्पर-2025 का ड्रॉ 18 जनवरी को माननीय जजों और सरकारी अधिकारियों की देखरेख में जिला परिषद कार्यालय लुधियाना में निकाला जाएगा।
पंजाब के लॉटरी इतिहास में पहली बार पंजाब सरकार द्वारा इतने अधिक ईनामों की राशि रखी गई है जिस कारण लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर-2025 की टिकट खरीदने के लिए आम जनता में बहुत उत्साह है। हर कोई टिकट खरीद कर अपनी किस्मत आजमाना चाहता है, क्योंकि टिकट की कीमत मात्र 500 रुपए है।
अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स राकेश आच्छा ने बताया कि इस बम्पर के प्रथम पुरस्कार की राशि 10 करोड़ रुपए है जो कि पंजाब राज्य लॉटरी के इतिहास में प्रथम बार है। साथ ही द्वितीय पुरस्कार की राशि 1 करोड़ व तृतीय पुरस्कार की राशि 50 लाख, चतुर्थ पुरस्कार 10-10 लाख रूपए के 8 व 5वां पुरस्कार 5-5 लाख के 8 सहित कुल 23,47,90,000 रुपए की ईनाम राशि बांटी जायेगी। यह टिकट पंजाब के सभी लॉटरी काऊंटरों पर उपलब्ध है।