Bathinda Police और AGTF का संयुक्त अभियान, अवैध हथियारों सहित 1 आरोपी गिरफ्तार
Punjab News Live -PNL
February 17, 2025
ताजा खबर, पंजाब
न्यूज डेस्क, (PNL) : Punjab Police और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है। इस अभियान की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बठिंडा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पुलिस को वांछित थे। संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। टीम ने 2 पिस्तौल .32 बोर और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। डीजीपी यादव ने आश्वासन दिया कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।