लुधियाना में वोटिंग जारी, 3 बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान, स्कूटी पर घूम बूथों का जायजा ले रहे भारत भूषण आशु
Punjab News Live -PNL
June 19, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब में लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चारों ही प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी वोट डाल दिया है। दोपहर 3 बजे तक 41.04 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वोटिंग के बीच कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु स्कूटी पर सवार होकर, विधानसभा के अलग अलग पोलिंग बूथों पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।
इसके साथ ही एक फर्जी वोटिंग का मामला भी सामने आया है। सराभा नगर में वोट डालने पहुंचे व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपनी वोटिंग स्लिप दिखाई, तो पोलिंग अधिकारी ने कहा कि उनकी वोट पहले ही डाली जा चुकी है।
बता दें कि यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद खाली हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि AAP ने इस सीट पर अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, सूत्रों की मानें तो अगर अरोड़ा यहां से जीत जाते हैं तो पंजाब के कोटे से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
वहीं, अकाली दल ने इस सीट पर चर्चित वकील परउपकार सिंह घुम्मन पर दांव खेला है। घुम्मन वही वकील हैं जिन्होंने दिलरोज हत्याकांड में आरोपी को फांसी दिलवाई थी। इसके साथ ही भाजपा ने यहां से पूर्व मंत्री और संघ पृष्ठभूमि वाले वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को टिकट दिया है।
बता दें कि इस सीट पर कुल 1,75,469 मतदाता हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।