जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी के धंधे का किया पर्दाफाश, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 19, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब
जालंधर , (PNL) : Jalandhar Commissionerate Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन तस्करी में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जालंधर के गांव काकी गुरुद्वारा साहिब के पास जाल बिछाया हुआ था। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजपाल उर्फ पाली पुत्र गुरमीतपाल निवासी एच 01/01, रविदास कॉलोनी, जालंधर को रोका।
Commissioner Swapan Sharma ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने 52 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसके संबंध में थाना रामा मंडी, जालंधर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 34 दिनांक 14.02.2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच से पता चला कि पाली एक बड़े नशा तस्करी अभियान में शामिल था। आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस टीम ने जालंधर के गांव डल्लवां के निकट एक ठिकाने से 206 ग्राम हेरोइन बरामद की। कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में व्यापक नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा आगे की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए संदिग्ध से अधिक जानकारी एकत्र कर रही है।