Monday , December 8 2025
Breaking News

नितिन कोहली ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता हरपाल कौर से लिया आशीर्वाद, ‘जनसेवा के लिए मिली नई ऊर्जा’

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय भगवंत सिंह मान की माता माननीय हरपाल कौर जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मुलाकात बेहद आत्मीय और आध्यात्मिक रही, जिसमें माताजी ने नितिन कोहली को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और जनसेवा में निरंतर सफलता की कामना की।

नितिन कोहली ने माता हरपाल कौर जी के चरणों में नमन करते हुए कहा कि “ऐसी महान माताओं का आशीर्वाद मिलना किसी भी जनसेवक के लिए जीवन का सबसे बड़ा वरदान होता है। हरपाल कौर जी सिर्फ पंजाब के मुख्यमंत्री की माता ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा हैं। उनके मूल्यों, सादगी और संस्कारों ने पंजाब को एक ईमानदार, मेहनती और जनसेवक मुख्यमंत्री दिया है। उनसे मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

उन्होंने आगे कहा कि “माताजी के चेहरे पर जो शांति, सरलता और ममत्व है, वह अपने आप में एक आशीर्वाद है। उनके दर्शन भर से मन में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता आती है। मैं उनके आशीर्वाद के लिए हृदय से कृतज्ञ हूँ। यह मेरे लिए जीवनभर की प्रेरणा रहेगा।”
नितिन कोहली ने बताया कि माताजी के स्नेह और आशीर्वाद ने उन्हें जालंधर सेंट्रल में विकास कार्यों को और गति देने तथा जनता की सेवा को और समर्पण के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी है।

उन्होंने कहा कि “मां का आशीर्वाद ही असली ताकत है, और माताजी ने जो स्नेह और दुआएं मुझे दी हैं, वे मेरे लिए अनमोल हैं।” इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी मौजूद थे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

AAP सांसद ने लोकसभा में उठाई बाढ़ पीड़ितों की आवाज़! पंजाब के लिए मांगा तत्काल ₹50,000 करोड़ का पैकेज, BJP सरकार पर किया तीखा हमला-पंजाब के लिए खज़ाने का मुँह बंद क्यों?

चंडीगढ़ , (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!