जालंधर में लाडोवाली रोड स्थित दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में सड़क के पैच वर्क का कार्य पूरा हुआ, व्यापारियों ने नितिन कोहली का किया धन्यवाद
Punjab News Live -PNL
October 24, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : लाडोवाली रोड स्थित दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क के पैच वर्क का कार्य पूरा हो गया है है। सड़क की खराब हालत के कारण स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब मार्किट में पैच वर्क और सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से व्यापारियों में राहत और खुशी का माहौल है।
दोआबा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर सिंह सैनी ने बताया कि 25 अक्तूबर को मार्किट में जागरण का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन मार्किट की टूटी-फूटी सड़क और धूल-मिट्टी के कारण कार्यक्रम करवाना मुश्किल नजर आ रहा था। इस समस्या को लेकर एसोसिएशन ने आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली से मुलाकात की और पूरी स्थिति से उन्हें अवगत करवाया।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क की मरम्मत और पैच वर्क का कार्य पहले से लंबित था, जिसे जागरण से पहले करवाने की विशेष अपील की गई। नितिन कोहली ने इस मुद्दे को तुरंत गंभीरता से लिया और बिना किसी देरी के विभाग को आवश्यक निर्देश जारी करवाए। परिणामस्वरूप पैच वर्क और सड़क मरम्मत का कार्य पूरा हो गया।
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुदेश गुप्ता और एडवाइजर प्रजय शर्मा ने बताया कि वे स्वयं नितिन कोहली को जागरण का निमंत्रण देने गए थे, जहां उन्होंने मार्किट की बदहाल स्थिति के बारे में चर्चा की। “हमारी बात सुनते ही नितिन कोहली जी ने तुरंत कदम उठाया और आज मार्किट की सड़क पूरी तरह ठीक करवा दी गई है।
पूरी मार्किट एसोसिएशन ने नितिन कोहली का आभार जताते हुए कहा कि नितिन कोहली ने व्यापारियों की समस्या का समाधान करवाने में अहम योगदान दिया है।
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि सड़क बन जाने से अब लोगों का आना-जाना आसान हो गया है और मार्किट में पहले जैसी रौनक लौट आई है। मार्किट एसोसिएशन ने प्रशासन और नितिन कोहली से आगे भी इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताई।