Thursday , September 11 2025
Breaking News

जालंधर : NHS अस्पताल में अस्थमा सप्ताह 2025 का सफल समापन

जालंधर, (PNL) : एनएचएस अस्पताल में 5 से 10 मई 2025 तक मनाया गया अस्थमा सप्ताहहर सांस है जरूरीबड़ों और बच्चों में अस्थमा पर ध्यान देंथीम के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इससप्ताह का उद्देश्य अस्थमा के प्रति जागरूकता फैलाना और समुदाय मेंश्वसन स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना था

इस दौरान डॉ. चेतन कुमार एन.जी. (पल्मोनोलॉजिस्ट) और डॉ. (कर्नल) पुनीत बाली (बाल रोग विशेषज्ञ) द्वारा मरीजों के लिए विशेष सत्रआयोजित किए गए, जिनमें अस्थमा प्रबंधन पर महत्वपूर्ण जानकारीसाझा की गई प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों ने अस्थमा से जुड़ीअपनी शंकाओं का समाधान पाया

सप्ताह भर चले मनोरंजक कार्यक्रमों में ब्लो बलून चैलेंज, बच्चों के लिएकला/क्राफ्ट और मिमिक्री प्रतियोगिता शामिल रहीं, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेताओं को रोचक पुरस्कार प्रदान किएगए

6 मई (विश्व अस्थमा दिवस) को अस्पताल द्वारा निःशुल्क पीएफटी(पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) और बीएमआई परीक्षण की सुविधा दी गई, जिसे लोगों ने खूब सराहालंग विश वॉल पर लोगों ने अपने विचार, सुझाव और बेहतर स्वास्थ्य कीआशाएं साझा कीं, जो इस सप्ताह की एक विशेष उपलब्धि रही

एनएचएस अस्पताल इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी डॉक्टरों, स्टाफ, प्रतिभागियों और आगंतुकों का धन्यवाद करता है और भविष्य मेंभी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

एनएचएस अस्पताल

स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने, कपूरथला रोड, जालंधर सिटी – 144008

वेबसाइट: www.nhshospital.in

फोन: 0181-4633333, 4707700

About Punjab News Live -PNL

Check Also

नितिन कोहली ने जालंधर में किया एशिया कप विजेता भारतीय हाकी टीम का स्वागत, कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत खिलाड़ियों की जमकर सराहना

जालंधर, (PNL) : एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!