पंजाबियों को मिलने जा रहा खास मौका, इस दिन लें भरपूर फायदा
Punjab News Live -PNL
February 15, 2025
ताजा खबर, पंजाब
फिरोजपुर , (PNL): पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। लोगों के अदालती मुकदमों का पार्टियों की आपसी सहमती से निपटारा करने के लिए 8 मार्च 2025 को जिला कोर्ट परिसर फिरोजपुर के साथ-साथ सब तहसील जीरा और गुरुहरसहाय में नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला एवं सेशन जज फिरोजपुर वीर इंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए प्री लोक अदालत लगाई जा रही है ताकि नेशनल लोक अदालत में रखे गए मुकदमों का अलग-अलग तरीकों पर सुनवाई करके निपटारा किया जा सके।
जिला एवं सेशन जज फिरोजपुर ने बताया कि इस लोक अदालत में सिविल मुकदमे, सिविल एग्जीक्यूशन, पारिवारिक झगड़े, बैंक रिकवरी, अर्ध सिविल केस, फुटकल सिविल केस, चेक बाऊंस, क्रिमिनल एग्जीक्यूशन और ट्रैफिक चालान आदि का निपटारा किया जाएगा और इसके साथ-साथ संगीन फौजदारी मुकदमों को छोड़कर निपटान होने योग्य मुकदमे निपटाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुकदमों का लोक अदालत में निपटारा होने से जहां दोनों पार्टियों के बीच आपसी दुश्मनिया खत्म होती है वहीं लोगों के पैसे और समय की भी बचत होती है और लोक अदालत में निपटाए गए मुकदमों के फैसले के खिलाफ किसी भी अदालत में अपील नहीं की जा सकती। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने अदालती मुकदमों का आपसी सहमति से लोक अदालत में निपटारा करवाने के लिए आगे आएं और नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाएं।