Wednesday , November 19 2025
Breaking News

जालंधर में मर्डर, शव को बोरे में पैक-कर प्लाट में फेंका, बोरे से टपक रहा था खून; ऐसे लगा पता

जालंधर, (PNL) : जालंधर में नाखां वाले बाग से सटे गांव वडाला के पास खाली प्लाट से बोरे में पैक शव मिला है। बोरे से खून का रिसाव हो रहा था और बदबू आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है।

एरिया में शव मिलने की सूचना मिली तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सबसे पहले लाश कचरा बीनने वालों ने देखी थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लाश को पैक कर बोरे को ऊपर से बांध रखा था।

SHO बोले- मामले की जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाल रहे
जालंधर देहात पुलिस के थाना लांबड़ा SHO बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बडाला के पास बोरे में पैक करके शव फेंका गया है। इसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। मामला हत्या का लग रहा है।

शव आदमी का, कुछ समय पहले ही हुई है हत्या

शव किसी आदमी का है। SHO बलवीर सिंह ने बताया कि अभी तक मृतक व्यक्ति पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बोरे से अभी खून टपक रहा था जिससे लगता है हत्या कुछ समय पहले ही की गई है। बोरे को फेंकने वाले का पता लगाने के लिए आसपास के CCTV चेक किए जा रहे हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

अच्छी खबर : अब नए बिजली कनेक्शनों के लिए NOC की आवश्यकता नहीं, कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने किया ऐलान, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने पंजाब सरकार के एक अहम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!