बड़ी खबर : पंजाब के अबोहर में दुकान के बाहर खड़े कारोबारी का गोलियां मारकर कत्ल, करीब 10 गोलियां चलाई गई, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 7, 2025
ताजा खबर, पंजाब, फिरोजपुर, लुधियाना, होम
फाजिल्का, (PNL) : पंजाब के अबोहर में फैशन डिजाइनर संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियर वेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। संजय वर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। बदमाशों की तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। 4 खोल कार के शीशे और 4 खोल जमीन पर पड़े मिले। पुलिस को सरकारी अस्पताल की तरफ जाने वाली गली में एक लावारिस बाइक खड़ी मिली है। यह हमलावारों की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। संजय वर्मा अपनी आई-20 कार से शोरूम के बाहर आए थे। जैसे ही संजय कार से उतरे तो बाइक पर आए 3 युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। संजय वर्मा को कई गोलियां लगीं। इसके बाद युवक भागने लगे तो उनकी बाइक फिसल गई।
बदमाशों ने पास से गुजर रहे बाइक सवार को रुकवाया और उसकी बाइक छीनकर भाग गए। संजय वर्मा खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहे थे। उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।