जालंधर, (PNL) : सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा के हलके के तीन एसएचओ बदल दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने 8 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर को ईधर से उधर किया है। इनमें विधायक साहब के हलके के तीन एसएचओ बदल दिए गए हैं।
थाना नई बारादरी के एसएचओ कमलजीत सिंह को थाना 8, थाना 4 के एसएचओ हरदेव सिंह को थाना भार्गव कैंप और थाना रामामंडी के एसएचओ परमिंदर सिंह को थाना बस्ती बावा खेल में लगाया गया है। ये तीनों एसएचओ विधायक रमन के हलके के थे। इससे पहले सरकार ने रमन के चहेते एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह को हटा दिया था।
इसके अलावा थाना 8 के एसएचओ रविंदर कुमार को थाना नई बारादरी, महिला थाना की इंचार्ज मोनिका अरोड़ा को पुलिस लाइन, थाना 7 की एसएचओ अनु पलयाल को थाना 4, बस्ती बावा खेल के एसएचओ मनजिंदर सिंह को थाना रामामंडी और गगनदीप सिंह को थाना 7 में लगाया गया है।