बड़ी खबर : MLA कुंवर विजय प्रताप सिंह पर बड़ा एक्शन, AAP ने पांच साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 29, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब की सियासत से आ रही है। आम आदमी पार्टी ने अपने ही विधायक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। सीएम मान ने मौजूदा विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण AAP ने उक्त एक्शन लिया है।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप को 5 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला है। आम आदमी पार्टी की पीएसी (राजनीतिक मामलों की कमेटी) ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि कुंवर विजय प्रताप ने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा था कि जब मजीठिया जेल में थे, तब मान सरकार ने उनसे पूछताछ नहीं की और उन्हें जमानत दे दी।