जरुरी खबर : जालंधर में 14 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल की 13 मार्किटें रहेंगी बंद, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 10, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : होली के अवसर पर 14 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल की 13 मार्किटें बंद रहेंगी। इनमें फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, रेलवे रोड, शहीद भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, चहार बाग, शेरे पंजाब मार्किट, गुरु नानक मार्किट, सिंधू मार्किट, आहुजा मार्किट, हांगकांग प्लाजा मार्किट, बेरी मार्किट और कृष्णा मार्किट शामिल हैं। ये जानकारी संयुक्त रूप में इलेक्ट्रॉनिक मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया और इलेक्ट्रिकल मार्किट के प्रधान अमित सहगल ने दी। उन्होंने कहा कि सभी मार्किटों के सदस्यों ने मिलकर ये फैसला लिया है।