Friday , September 12 2025
Breaking News

मेडिकल शिक्षा में बढ़ेगी सीटें, रिसर्च को मिलेगी मजबूती

चंडीगढ़, (2 दिसंबर) : जनहित के लिए सतत प्रयासरत मान सरकार पंजाब की जनता से किए अपने हर वादे को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी राज्य के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता है. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार इन सभी क्षेत्रों में शानदार काम कर रही है. मान सरकार की ‘जीरो बिल’ नीति से पंजाब का हर घर बिजली से रोशन हो रहा है. वहीं ‘आम आदमी क्लीनिक’ जैसी योजना से लोगों को आसानी स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा मिल रही है. शिक्षा के क्षेत्र में किए गए शानदार प्रयासों का परिणाम अब पंजाब के ग्रामीण और शहरी इलाकों में दिख रहा है.

जनहितकारी कदम उठा रही सरकार

मान सरकार उच्च शिक्षा के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है. मान सरकार चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में भी बड़े काम कर रही है कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच हो और आसानी से इलाज मिले, इसके लिए मान सरकार शानदार काम कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के मार्गदर्शन में अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 114 करोड़ रुपये की लागत से राज्य कैंसर संस्थान और 45 करोड़ रुपये की लागत से फाजिल्का में तृतीयक कैंसर केंद्र का निर्माण किया गया है. इसके अलावा मान सरकार ने गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय, होशियारपुर में ‘सीएम दी योगशाला’ की स्थापना की गई है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को योग साधना और ध्यान की शक्ति का लाभ दिलाया जा सके.

लिवर के लिए स्थापित इंस्टीट्यूट

मान सरकार अपने हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पंजाब सरकार सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के साथ ही राज्य में गंभीर बीमारियों की चिकित्सा और अनुसंधान सुनिश्चित कर रही है. इसी क्रम में एसएएस नगर (मोहाली) में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यहां पर ओपीडी सेवाओं को शुरू किया गया है.

मेडिकल कॉलेजों की स्थापना

मान सरकार राज्य में अधिक से अधिक सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में शानदार काम कर रही है. राज्य के मस्तुआना साहिब, संगरूर, कपूरथला, मलेरकोटला और होशियारपुर में 100 एमबीबीएस सीटों की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.

इसी क्रम में सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला में 110 करोड़ रुपये की लागत से बर्न यूनिट, बहुमंजिला आवास और एक खेल परिसर का निर्माण कार्य जारी है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब सरकार ने चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के तहत विकासात्मक गतिविधियां शुरू करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 1, 133 करोड़ रुपये बजट का आवंटन किया है. इन सभी परियोजनों से आने वाले समय में पंजाब में मेडिकल शिक्षा को काफी मजबूती मिलेगी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

देश में किसानों को सबसे अधिक मुआवजा देने वाला राज्य बना पंजाब, CM भगवंत मान ने लिया था बड़ा फैसला

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में बाढ़ ने किसानों की मेहनत और ख्वाबों को डुबो दिया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!