बड़ी खबर : नहीं टूटा सतलुज दरिया का ससराली बांध, डीसी हिमांशु जैन ने स्पष्ट की स्थिति , पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 5, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना ईस्ट के इलाके में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। यहां राहों रोड पर सतलुज नदी पर गांव ससराली के पास बांध एक तरफ से धंसा हैं कल ही सतलुज के तेज बहाव से बांध और नदी के बीच की मिट्टी खिसक चुकी थी। हालात को देखते हुए बांध के पास सेना और NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं। कल हालात संभालने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और DC हिमांशु जैन नंगे पैर बांध पर बैठे हैं।
हालांकि डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि ससराली में धुस्सी बांध को मजबूत करने के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ किया है कि बांध टूटा नहीं है। उन्होंने अपील की है कि ससराली बांध टूटने की अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF और ग्रामीण यहां चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
बांध टूटने के बाद पानी शहर की तरफ जाने से रोकने के लिए उसके 500 मीटर दूरी पर 10 फीट ऊंचा रिंग बांध बनाया जा रहा है ताकि पानी के तेज बहाव को रोका जा सके। अगर यह बांध टूटा तो लुधियाना के 14 गांवों में बाढ़ आ सकती है। जिसके बाद राहों रोड, टिब्बा रोड, ताजपुर रोड, नूरवाला रोड, समराला चौक तक पानी आ सकता है।
इसके अलावा साहनेवाल में धनांसू की तरफ भी इसकी मार पड़ सकती है। 50 हजार से ज्यादा लोगों को बांध टूटने से ज्यादा खतरा हो सकता है। चिंता की बात ये है कि जिस भाखड़ा डैम से इस सतलुज नदी में पानी आता है, उसका जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। इसमें खतरे के निशान 1680 से थोड़ा कम यानी 1678.74 फीट पर चल रहा है। इसके चारों गेट 10-10 फुट तक खोले गए हैं। इस समय बांध में पानी की आमद 76,318 क्यूसेक है, जबकि निकासी 80,792 क्यूसेक की जा रही है।