चंडीगढ़, (PNL) : आम आदमी पार्टी पंजाब ने राज्य में तीन नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, पार्टी ने होशियारपुर देहात, होशियारपुर शहरी और पटियाला ग्रामीण के नए अध्यक्षों की घोषणा की है। गुरविंदर सिंह पाबला को होशियारपुर देहात का जिला अध्यक्ष, जसपाल चीची को होशियारपुर शहरी का जिला अध्यक्ष और हरपाल सिंह को पटियाला ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।