हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा, गाड़ियों के उपर गिरा बड़ा पेड़, इस राज्य के छह लोगों की मौत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 30, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
कुल्लू, (PNL) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मणिकर्ण में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कई गाड़ियों पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसके नीचे कई लोग दब गए. कुल्लू पुलिस ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक कर्नाटक के बैंगलुरू के रहने वाले थे. फिलहाल, पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी है. बताया जा रहा है कि दबे हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. घायलों को एंबुलेंस की मदद से कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि मृतकों की पहचान कराई जा रही है.
यह हादसा देवदार के बड़े पेड़ के अचानक गिर जाने से हुआ है. हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई थी और यहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर को यह हादसा हुआ. यहां गुरुद्वारा के पास ही लैंडस्लाइड हुआ और एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा जिससे कुछ वाहन उसकी चपेट में आ गए. वहीं वाहनों के आसपास खड़े लोगों को भी चोटें आईं हैं. यहां 6 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल लोगों को कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. इनमें से 2 की हालत नाजुक है. सभी का इलाज किया जा रहा है. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के सामने पीडब्ल्यूडी रोड पर भूस्खलन के साथ पेड़ गिरने की घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा उपचार के लिए जरी अस्पताल भेजा गया है. वहीं विजय नगर, बैंगलोर निवासी रमेश (42), पल्लवी भार्गव, रीना, वर्षिनी बेटी रमेश, समीर औरंग नेपाली, एक अज्ञात पुरुष (पंजाबी), कुल 3 पुरुष और 3 महिला की मौत हो गई है.
मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी संचालक एक गाड़ी सवार और तीन पर्यटक जो मौके पर मौजूद थे; उनकी मौत हो गई है. मरने वालों की पहचान की जा रही रही है. एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि कई घायल हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि 1 घायल महिला सैलानी को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी में उपचाराधीन 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया है.