पंजाब सरकार में बने तीन नए चेयरमैनों को आप नेता काकू आहुलावालिया और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने किया सम्मानित, रोबिन सांपला भी रहे साथ
Punjab News Live -PNL
August 9, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब सरकार ने कल कई बोर्डों और चेयरमैनों का ऐलान किया था। इसमें लक्की रंधावा को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर का नया चेयरमैन अश्विनी अग्रवाल को पंजाब अग्रवाल डेवेलपमेंट बोर्ड का चेयरमैन तो अब्दुल बाहरी सलमानी को पंजाब मुसलमान बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था। ये तीनों जालंधर से है, जिसके चलते आप नेता काकू आहलुवालिया ने इन्हें सम्मानित किया। इनके साथ डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, रोबिन सांपला, दीपक शारदा, जगदीश समराय, मंगल बासी, एडवोकेट सिमरन लक्की रंधावा, हरमिंदर कौर व अन्य मौजूद थे।