बिग ब्रेकिंग : जालंधर-फगवाड़ा हाईवे स्थित Eastwood विलेज के अंदर चली गोलियां, एक युवक के लगी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 14, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर-फगवाड़ा हाईवे स्थित Eastwood विलेज के अंदर मंगलवार शाम गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। कुछ युवकों ने एक युवक पर पहले हमला किया और फिर उसे गोली मार दी। गोली युवक की टांग पर लगी है, जिसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है। मौके पर पहुंची फगवाड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायल युवक संदीप फगवाड़ा का रहने वाला है और गोली चलाने वाला युवक सुक्खा जो तल्हण का रहने वाला है। गोली चलाने का कारण अभी साफ नहीं है।