न्यूज डेस्क, (PNL) : Punjabi इंडस्ट्री के मशहूर गायक जैजी बी ने अपने गानों से देश-विदेश में नाम कमाया है। हाल ही में जैजी बी ने श्री दरबार साहिब में नत्मस्तक हुए। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें जैजी बी श्री दरबार साहिब में मत्था टेकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि गायक जैजी बी ने गुरु घर में माथा टेका और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा, वे गुरु साहिब की उपस्थिति में बैठे और दिव्य भजनों का जाप भी सुना।

punjabnewslive
