बिग ब्रेकिंग : DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया एक और केस, पढ़ें पूरी खबर
Punjab News Live -PNL
October 29, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार रोपड़ रेंज के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही हैं। CBI ने अब भुल्लर पर आय से अधिक संपत्ति का भी केस दर्ज कर लिया है। उनको 16 अक्टूबर को रिश्वत केस में पकड़ा था। वह अभी चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद हैं।
इससे पहले CBI ने बिचौलिए कृष्नु को पहली बार 9 दिन की रिमांड लिया है। यह रिमांड भुल्लर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने में ठीक 2 दिन पहले मिला है। 31 अक्टूबर को भुल्लर की पेशी होनी है।
बता दें कि स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता की शिकायत पर सीबीआई ने भुल्लर को गिरफ्तार किया था। उसकी कोठी से 7.50 करोड़ रुपए नकद, 2.50 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां, 108 शराब की बोतलें और कई प्रापर्टीज के पेपर मिले थे।