अवैध प्रवासियों में पंजाब से ज्यादा गुजराती, फिर अमृतसर लैंड क्यों हुआ अमेरिका से आया विमान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 6, 2025
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर कल अमृतसर एसरपोर्ट पर उतारा है। इसमें पंजाब से 30, हरियाणा और गुजरात से 33-33, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 लोग और चंडीगढ़ से 2 लोग शामिल थे। आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल उठाया कि इस विमान को अमृतसर में क्यों उतारा गया, जबकि देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी इसे उतारा जा सकता था।
पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने यह सवाल किया कि जब लोग पूरे देश से थे, तो सिर्फ अमृतसर को क्यों चुना गया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा भेदभाव किया है और अमृतसर में विमान उतारने से पंजाबियों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
अमन अरोड़ा का कहना था कि अगर यह उड़ान दिल्ली या किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरती तो यह केंद्र सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता, क्योंकि सरकार अमेरिका के साथ अच्छे रिश्तों का दावा करती है। उन्होंने कहा कि अमृतसर में विमान उतारने से यह संदेश जाता है कि पंजाब के खिलाफ एक नेरेटिव (कहानी) तैयार किया जा रहा है।