जालंधर में थाना छह के बाहर शव लेकर पहुंच गए परिजन, बोले-पुलिस मर्डर केस को सुसाइड मान रही, हुआ हंगामा
Punjab News Live -PNL
September 24, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : माडल टाउन स्थित थाना डिवीजन नंबर छह के बाहर मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक के परिजन शव लेकर थाने के बाहर पहुंच गए। दरअसल श्री गुरु तेग बहादुर नगर के पास एक युवक की लाश लटकी मिली थी। परिवार वालों का कहना है कि ये कत्ल का केस है, लेकिन पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है।
इसी के चलते परिवार ऑटो में शव रख कर शाम करीब साढ़े चार बजे थाने के बाहर पहुंच गया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले में किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतक के परिवार को धरने से उठाया और उनके दोबारा से बयान दर्ज किए गए।
सुनील की बहन गीता ने कहा कि उसके भाई का पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ संबंध था। उक्त महिला शादीशुदा थी। गीता ने कहा कि, उसके भाई की हत्या महिला के पति द्वारा ही की गई है। हत्या के बाद उसने शव को फंदे से लटकाया है। वहीं, इस मामले में थाना-6 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा कि, मामले में दो लोग हिरासत में है, जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
गौर हो कि गुरु तेग बहादुर नगर में सोमवार को सुनील का शव किराये के मकान में पंखे से लटका मिला था। सुनील मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। यहां पर वह एक निजी होटल में काम करता था। पहले पुलिस ने मामले को आत्महत्या का बताया था। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल जालंधर से आज पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने कहा था कि वह मामले में सीआरपीसी 174 की कार्रवाई करेंगे।
मगर जब इस बारे में परिवार को पता चला तो उन्होंने आज थाने के बाहर हंगामा कर दिया और अपने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद शाम के वक्त पुलिस ने मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया।