पंजाब में अगले हफ्ते लगातार तीन छुट्टियां, स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 10, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़. पंजाब में अगले हफ्ते लगातार तीन छुट्टियां आ गऊ गै। पंजाब सरकार द्वारा शुक्रवार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इसके अगले दिन 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी का त्योहार है। इसके चलते पंजाब सरकार ने इन दोनों दिनों के दौरान राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके साथ ही 17 अगस्त को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसलिए इस वीकेंड पर विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों की मौज लगने वाली है।