आप में शामिल होने जा रहे हरदीप डिंपी ढिल्लों को सुखबीर बादल ने दिया ऑफर, बोले-10 दिन में वापसी करोगे तो…
Punjab News Live -PNL
August 27, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
गिद्दड़बाहा, (PNL) : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का दामन छोड़ने वाले गिद्दड़बाहा के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होंगे। डिंपी ढिल्लों मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में 28 अगस्त को आप में शामिल होंगे। उन्होंने ये फैसला समर्थकों के साथ बैठक के बाद लिया। डिंपी ने कहा कि आप के साथ उनकी बात चल रही है। उनका आप में शामिल होने अब तय है। बता दें कि डिंपी ढिल्लों गिद्दड़बाहा शिअद हलका इंचार्ज रहे हैं और बादल परिवार के बेहद करीबी रहे हैं।
गिद्दड़बाहा में डिंपी ढिल्लों द्वारा समर्थकों की भीड़ जुटा आप में जाने के एलान के बाद शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गांव बादल स्थित पैतृक निवास पर गिद्दड़बाहा हलके के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डिंपी ढिल्लों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने निजी फायदे के लिए शिअद छोड़ रहे हैं। मगर फिर भी वह उन्हें दस दिन का समय देते हैं। डिंपी ढिल्लों अगर शिअद में वापसी करते हैं तो गिद्दड़बाहा से उसकी टिकट पक्की है।
सुखबीर बादल ने कहा कि गिद्दड़बाहा से वह डिंपी ढिल्लों को ही टिकट देने वाले थे। मगर उन्हें सूचना मिल रही थी कि डिंपी ढिल्लों पिछले तीन-चार महीनों से आप नेताओं के संपर्क में हैं। वे तो अपने निजी हितों के लिए पार्टी छोड़ कर गए हैं। मनप्रीत बादल के साथ उनकी पिछले कई महीनों से बात नहीं हुई है।
मनप्रीत बादल तो भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि डिंपी के लिए शिअद के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। वह जब चाहे वापसी कर सकते हैं। अगर वह दस दिन के भीतर घर वापसी करते हैं तो टिकट उन्हीं को दिया जाएगा।