Wednesday , October 8 2025
Breaking News

पर्ल हार्बर अटैक के बाद अमेरिका ने गिरा दिए थे परमाणु बम, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : किसी भी युद्ध को जीतने के लिए सामने खड़े दुश्मन की कमर तोड़ना जरूरी होता है. दुश्मन की सैन्य ताकत को कमजोर करने के बाद ही जंग में जीत मिलती है. ऐसा इतिहास की तमाम लड़ाइयों में हम देख चुके हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में भी यही हो रहा है. यूक्रेन की तरफ से अब रूस पर बड़ा हमला किया गया है, जिसमें रूस के कई बमवर्षक विमानों को एक झटके में तबाह कर दिया गया. ये एक अचानक की गई एयरस्ट्राइक थी, जिसे रूस रोक नहीं पाया. अब इस हमले को अमेरिका के पर्ल हार्बर अटैक से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पर्ल हार्बर में आखिर हुआ क्या था…

पहले बात रूस और यूक्रेन के युद्ध की करें तो ये लड़ाई पिछले कई सालों से चल रही है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही. यूक्रेन किसी भी तरह रूस के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं है. वहीं रूस भी यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. इसी बीच यूक्रेन के हवाई हमले ने तीसरे विश्वयुद्ध की घंटी एक बार फिर बजाई है. अब लोगों को वो हमला याद आ रहा है, जिसने परमाणु हमले की तरफ पहला कदम बढ़ाने का काम किया था.

कैसे हुआ था पर्ल हार्बर अटैक? 
ये कहानी सेकेंड वर्ल्ड वॉर की है, जब अमेरिका किसी भी हाल में इस विश्वयुद्ध में कूदना नहीं चाहता था. वहीं जापान को अमेरिका से खतरा महसूस हो रहा था, इसीलिए जापान के शासक ने अमेरिका पर हमला करने की योजना बनाई. जापान ने अमेरिका के बड़े बंदरगाह पर्ल हार्बर को अपना टारगेट चुन लिया, यहां अमेरिका के बड़े युद्धपोत और सैन्य ताकत हुआ करती थी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

नितिन कोहली, वनीत धीर और महेंद्र भगत की पहल से जालंधर में धार्मिक विवाद सुलझा

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, मेयर वनीत धीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!