खुद से शादी करने वाली मॉडल ने 26 साल की उम्र में किया सुसाइड! पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान
Punjab News Live -PNL
September 29, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : तुर्की की टिकटॉक स्टार और इन्फ्लुएंसर कुबरा आयकुट पिछले साल खुद से शादी करके चर्चा में आई थीं. उनकी वायरल वीडियो वेडिंग विदाउट ए ग्रूम को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब वही कुबरा आयकुट इस दुनिया से रुखसत हो गई हैं. तुर्की मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आयकुट ने सोमवार को इस्तानबुल के सुल्तानबेली जिले में एक आलीशान अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूद कर जान दे दी. रिपोर्ट के अनुसार उनकी डेड बॉडी के पास से पुलिस अधिकारियों को एक सुसाइड नोट भी मिला है. उनकी मौत सच में सुसाइड है या फिर कुछ और, इसकी जांच फिलहाल जारी है.