Friday , September 12 2025
Breaking News

10 नहीं 11 लोगों को मार चुका है पंजाब का ‘गे’ सिरियल किलर, पहले संबंध बनाता, फिर मार देता, पढ़ें गिरफ्तार हुए इस खतरनाक आरोपी की स्टोरी

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के रोपड़ में पुलिस ने एक ऐसे सिरियल किलर को पकड़ा है, जिसने एक नहीं दो नहीं बल्कि 11 लोगों की हत्याएं की हैं। आरोपी की गिरफ्तारी पांच दिन पहले हुई है, तब से वह पुलिस रिमांड पर है। रविवार को किरतपुर साहिब पुलिस आरोपी रामस्वरूप सोढी को लेकर उन जगहों पर सीन रिक्रिएट करने के लिए लाई है, जहां जहां उसने लोगों की हत्याएं की हैं।

रामस्वरूप सोढी एक ऐसा सीरियल किलर है जो न केवल लोगों को मारता था बल्कि मारने से पहले उनके साथ संबंध बनाता था। दरअसल किलर गे है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है और अब वह पुलिस के साथ उन सभी जगहों पर जाकर अपनी हैवानियत को बयां कर रहा है, जहां जहां उसने 11 लोगों को मौत के घाट उतारा था।

सिर्फ इन पुरुषों को बनाया था शिकार

पुलिस ने जांच में पाया है कि आरोपी सीरियल किलर सिर्फ सड़क पर आने जाने वाले पुरुषों को ही शिकार बनाता था। पूछताछ में यह बात भी किलर ने कबूल की है कि पहले वो लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद उन्हें लूटता था, उसका राज न खुले इसके लिए वह उन्हें मार देता था।

जिसे तीन का कातिल समझा वो 11 की ले चुका जान

रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ सोढी ने कीरतपुर साहिब नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास एक वारदात को अंजाम दिया गया था। रोपड़ जिले में तीन कत्ल की वारदातें पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुकी थीं। राम सरूप के हत्थे चढ़ते ही तीनों वारदातें ट्रेस हुई और पूछताछ में आरोपी ने एक के बाद एक 11 लोगों की हत्या की बात कबूली।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी सोढी ने बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी ने पहले उसके साथ संबंध बनाए। फिर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी। इसी तरह उसने सभी वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है जिस वजह से घरवालों ने उसे दो साल पहले घर से निकाल दिया था।

तीन बच्चों का पिता है आरोपी

आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। आरोपी ने कहा कि उसने कई वारदातें की हैं जिनमें से कई उसे याद भी नहीं है। कत्ल करने के बाद उसे पछतावा होता था और वह मरे हुए व्यक्ति के पैर छूकर माफी मांगता था। आरोपी ने बताया कि उसने नशे के बाद ही सारी वारदातों को अंजाम दिया है। अब पुलिस आरोपी को उन सभी जगहों पर लेकर पहुंच रही है जहां उसने इन घटनाओं को अंजाम दिया था।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!