Saturday , January 10 2026
Breaking News

पंजाब में गैंगवार का खतरा बढ़ा, घनश्यामपुरिया गैंग की जग्गू भगवानपुरिया को धमकी, बोला-तुम्हारी मां कोई झांसी की रानी थी…

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के बटाला में शुक्रवार रात हुए दो युवकों के मर्डर की जिम्मेदारी हैरी चट्ठा ग्रुप ने ली है। यह ग्रुप कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ा हुआ है। हैरी चट्ठा गैंग ने इस गोलीबारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है।

इस पोस्ट में लिखा गया है- “आज बटाला में काका बुल्लोवाल का जो मर्डर हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैरी चट्ठा, अमन घोतावाला, अमृत दालम, केशव शिवाला और दीपा यूएसए लेते हैं।” गैंग का दावा है कि काका बुल्लोवाल ने हमारे भाई दीपू अजनाला के कातिल, धोनी लंडा गैंग के आदमी बिल्ला मंगा को पनाह दी थी, इसलिए उसकी हत्या की गई।

पोस्ट में आगे धमकी देते हुए लिखा गया है-“दीपू वाले मामले में जो भी लोग शामिल हैं, वे मरने के लिए तैयार रहें। सबका नंबर आने वाला है।” हैरी चट्ठा ग्रुप की इस पोस्ट के बाद जग्गू भगवानपुरिया और गोपी घनश्यामपुरिया गैंग एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं।

गोपी घनश्यामपुरिया के भाई मन घनश्यामपुरिया ने एक वीडियो जारी कर हैरी चट्ठा ग्रुप को सबक सिखाने की धमकी दी है। गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुला चैलेंज भी दिया गया है। पोस्ट में कहा गया- “बहुत गलत किया, सामने आकर मुकाबला करो। मां कसम बहुत मजा आएगा। इसके अलावा वीडियो जारी कर कहा गया- तुम्हारी मां क्या हो गई, कोई झांसी की रानी हो गई”। कुछ समय पहले जग्गू की मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बटाला में शुक्रवार की रात करीब 8 बजे जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ी चट्ठा गैंग के दो बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें चंदा बूट हाउस के दुकान के मालिक एडवोकेट चंद्र चंदा पुत्र तरलोचन चंद, दुकान का सिक्योरिटी गार्ड सरबजीत सिंह निवासी बुल्लेवाल, दुकान के मालिक का दोस्त आंधियां चौक निवासी कनव महाजन और शोरूम के पास खड़े उम्रपुरा निवासी अमृत पाल, अमनजोत, खजूरी गेट निवासी संजीव सेठ व पूरियां मोहल्ला निवासी जुगल किशोर गोलियां लगने से जख्मी हो गए थे। गोलीबारी में सर्बजीत काका (35) और कनव महाजन की मौत हो गई थी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब कैडर की महिला IPS अधिकारी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल हुई बहाल, चुनाव आयोग ने किया था सस्पेंड, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को बहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!