लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर डोंकी मारकर जा रहे अमेरिका, पंजाब से बनाए जा रहे जाली पासपोर्ट, एक पासपोर्ट जालंधर से बना, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 29, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : विदेश में रह रहे भारतीय गैंगस्टरों को अब नया ठिकाना मिल गया है. अब तक ज्यादातर भारतीय गैंगस्टर कनाडा और खाड़ी देशों में सक्रिय थे, लेकिन अब वे अपने ठिकाने बदल रहे हैं। दुबई से डिपोर्ट किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत भारत में वांछित अपराधियों के लिए अब अमेरिका नया ठिकाना बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत से भागे गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट पर डोंकी के रास्ते अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं.
दिल्ली के नजफगढ़ में डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर हर्ष उर्फ चिंटू ने पंजाब का फर्जी पासपोर्ट बनाया था. यह पासपोर्ट 26 मार्च को पंजाब के जालंधर से जारी किया गया था. पासपोर्ट में हर्ष का नाम प्रदीप कुमार लिखा है। हर्ष ने बताया कि ऐसे कई अन्य गैंगस्टर भी अमेरिका जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट बना रहे हैं.
पूछताछ में हर्ष ने बताया कि पहले उसने पंजाब का फर्जी पासपोर्ट बनवाया, फिर उसके बाद वह भारत से शारजाह चला गया. शारजहाँ से वह पुनः बाकू गया और वहाँ से किसी यूरोपीय देश में चला गया। इसके बाद उनकी योजना डोंकी से अमेरिका में प्रवेश करने की थी.
कई वांछित अपराधी जिनमें गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, मोंटी मान, पवन बिश्नोई और यहां तक कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक विरोधी गिरोह का सरगना हिमांशु भाऊ भी शामिल हैं, जो इस समय अमेरिका में हैं, सभी डोंकी के रास्ते अमेरिका पहुंचे। अब ये सभी गैंगस्टर अमेरिका में बैठकर भारत में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भारतीय एजेंसियों के लिए समस्या यह है कि अमेरिका किसी भी वांछित अपराधी को आसानी से भारत को सौंपने के लिए तैयार नहीं है।