बड़ी खबर : जालंधर के सुखमीत डिप्टी हत्याकांड के मुख्यारोपी गैंगस्टर पुनीत को पुलिस ने किया काबू, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 26, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। अमृतसर की कमिश्नरेट पुलिस और काउंटर इंटेलीजैंस की टीम ने पंजाब के मोस्ट वांटेड और ए ग्रेड गैंगस्टर पुनीत को हिरासत में ले लिया है। पुनीत के साथ पुलिस को चार और गैंगस्टर काबू आए हैं। गैंगस्टर पुनीत पंजाब पुलिस को सनसनीखेज पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी हत्याकांड, संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड और जांलधर के सोढल रोड़ पर हुए टिंकू हत्याकांड में वांछित है।
सूत्रों ने बताया कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस तथा काउंटर इंटेलीजैंस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन चल रहा था।
पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर पुनीत उसका साथी लल्ली व अन्य कई गैंगस्टर जंडियाला एरिया में सक्रिय हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने योजनाबद्ध ढंग से रेड करके गैंगस्टर पुनीत व अन्यों को हिरासत में ले लिया।
हालांकि इस मामले में पंजाब पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है।
बता दें कि गैंगस्टर पुनीत द्वारा डिप्टी मर्डर, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया, मोहाली का मिड्डू खेड़ा हत्याकांड में संलिप्तता पुलिस द्वारा बताई जा चुकी है। पुनीत के गिरफ्त में आने पर अब खासकर डिप्टी हत्याकांड की परतें खुलने की संभावना है।