Monday , December 8 2025
Breaking News

पंजाब में आई बाढ़ से 2 हजार गांव प्रभावित, साढ़े तीन लाख लोग हुए बेघर, हजारों पशु लापता, मदद के लिए एक्टर सोनू सूद पहुंचे पंजाब, बोले-किसानों का कर्जा…

अमृतसर, (PNL) :पंजाब में आई भयानक बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। अब तक करीब 2 हजार से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है। साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और करीब चार लाख एकड़ जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों के हजारों मवेशी बह गए या लापता हैं।

इस विकट हालात में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की टीम ने पंजाब में काम शुरू कर दिया है। आज यानी रविवार को सुबह बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद खुद अमृतसर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जुट गए। उन्होंने न सिर्फ बाढ़ पीड़ितों की मदद का ऐलान किया, बल्कि खुद पंजाब के प्रभावित गांवों का दौरा भी शुरू कर दिया है।

सूद ने कहा कि इस समय पंजाब को मदद की बेहद जरूरत है। सोचने वाली बात है कि पूरा समाज ही बाढ़ की चपेट में है, तो मदद कौन करेगा? मगर पंजाबी होने के नाते पंजाबी खुद ही एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम हर घर तक पहुंचें। दो महीने लगें या छह महीने, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, राहत कार्य जारी रहेगा।

अमृतसर में सोनू सूद ने उस 8 साल के मासूम अविजोत से मुलाकात की, जो किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। बाढ़ की वजह से लंबे समय तक अस्पताल नहीं पहुंच पाने से उसकी हालत और भी खराब हो गई थी। अविजोत का परिवार जब पूरी तरह निराश था, तब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उसके इलाज की जिम्मेदारी उठाई और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने बोट के जरिए बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

AIIMS की विशेष डॉक्टर टीम अब अविजोत का इलाज कर रही है। सोनू सूद ने मुलाकात के दौरान कहा, यह छोटा बच्चा बहुत बहादुर है। हम मिलकर इसके इलाज के लिए हर संभव मदद करेंगे। यह मासूम फरिश्ता अकेला नहीं है, बल्कि पूरा समाज इसके साथ खड़ा है। अविजोत के पिता जसबीर सिंह ने सरकार और समाज का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई कर उनके बच्चे की जान बचाने की उम्मीद जगाई है।

सूद ने कहा- मुझे दो माह लगें या फिर 6 माह लगें, हमारी टीमें हर घर तक पहुंचेंगी। जैसे ही पानी का लेवल नीचे जाएगा, असली खर्च तब पता चलेगा। क्योंकि कई किसानों ने कर्जा लेकर खेती की होगी और कुछ वैसे ही कर्ज के नीचे होंगे। मेरी सरकारों से विनती है कि इन परिवारों की मदद की जाए।

साथ ही जिन किसानों ने कर्ज लिए हैं, उन कर्जों को तुरंत प्रभाव से माफ किया जाना चाहिए। क्योंकि मैं खुद एक पंजाबी होने के नाते उनका दर्द समझ सकता हूं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर नगर निगम में 35 साल बाद 1196 सफाई सेवकों की नई भर्ती को मिली मंजूरी, नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर की कोशिशों से मिली सफलता

जालंधर, (PNL) : जालंधर नगर निगम की तीन दशकों से चली आ रही मांग आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!