न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर अमृतसर से आ रही है। अमृतसर के जंडियाला गुरु में प्रोविजनल स्टोर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी उज्जवल हंस का एनकाउंटर किया। क्रॉस फायरिंग के दौरान उज्जवल गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने उसके एक साथी रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।
डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि कुछ दिन पहले तीन बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर आकर जंडियालागुरु स्थित एक प्रोविजनल स्टोर पर गोलियां चलाई थीं। घटना के बाद एसएसपी मनिंदर सिंह की निगरानी में जंडियालागुरु और मत्तेवाल पुलिस की टीमें तकनीकी जांच में जुटी थीं। जांच के दौरान उज्जवल हंस की लोकेशन बुधवार रात राम दीवाली गांव के पास ट्रेस की गई।
पुलिस ने जब आरोपी को घेरने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से उज्जवल घायल हो गया। मौके से .30 बोर का पिस्टल बरामद किया गया है।
केशव, जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है और उसके इशारे पर ही उसने फायरिंग व फिरौती की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी माझा क्षेत्र में फिरौती और धमकाने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।