अमृतसर में पेंट फैक्टरी में लगी भयानक आग, जिंदा जले मजदूर, दो की मौत
Punjab News Live -PNL
June 8, 2025
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर में से बड़ी खबर आ रही है। अमृतसर के थाना हकीमा के अंतर्गत आते अन्नगढ़ इलाके में रविवार सुबह एक पेंट फैक्टरी में आग लग गई। आग से फैक्टरी में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग की बड़ी-बड़ी लपटें और काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया है। आग की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। वहीं फैक्टरी से निकली आग की लापटों को देखते आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने थाना गेट हकीमा पुलिस को भी सूचित किया।
थाना गेट हकीमा की एसएचओ मंजीत कौर ने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उधर, जिला फायर अफसर दिलबाग सिंह ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, फैक्टरी मालिक से अभी तक बातचीत नहीं हो पाई। एसीपी जसपाल सिंह ने कहा कि आग लगने की जांच की जा रही है और फैक्टरी मालिक से मृतकों की पहचान कर उनके पारिवारिक सदस्यों को बुलाया जाएगा।