जालंधर : फर्जी पत्रकार को बचाने के लिए नार्थ हलके के एक नेता ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, क्या पुलिस आएगी दबाव में?
Punjab News Live -PNL
October 1, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : अवैध हथियार के मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए वेब पोर्टल चलाने वाले फर्जी पत्रकार को बचाने के लिए रणनीति बननी शुरू हो गई है। नार्थ हलके के एक नेता ने पत्रकार को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। यहां तक कि थाने में भी कुछ नेता डेरा जमाकर बैठ गए हैं और पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल फर्जी पत्रकार का भाई बड़ा कारोबारी है और वह नार्थ के नेता का करीबी है। उसी कारण नेता जी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस क्या दबाव में आती है। बता दें कि पुलिस ने सुबह फर्जी पत्रकार को हिरासत में लिया है। उक्त पत्रकार का पिता पोर्टल का संपादक है। पुलिस के पास पत्रकार की हथियारों के साथ तस्वीरें आई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।