जालंधर में वेब पोर्टल की आड़ में अवैध हथियारों का काम करने वाले फर्जी पत्रकार को पुलिस ने पकड़ा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 1, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : वेब पोर्टल की आड़ में अवैध हथियारों का काम करने वाले एक फर्जी पत्रकार को कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई है। उसके साथ इस धंधे में सेंट्रल टाउन का मोबाइल विक्रेता भी शामिल है। उसे अभी पुलिस ने राउंडअप नहीं किया है। कहा जा रहा है कि फर्जी पत्रकार के तार हथियारों की सप्लाई करने वालों के साथ जुड़े है। पुलिस आज इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर सकती है। बता दें कि इससे पहले जालंधर के दो अन्य वेब पोर्टल चलाने वाले पवन वर्मा और मुनीश तोखी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया था। इनमें पवन की गिरफ्तारी हो गई थी। ये दोनों बिल्डिंगों से हफ्ता वसूली करते थे।